खराब रिजल्टवाले स्कूल व कॉलेज से स्पष्टीकरण मांगा
चतरा : इंटर साइंस में चतरा जिला का रिजल्ट काफी निराशाजनक रहा है. परीक्षा में कुल 3043 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें मात्र 750 परीक्षार्थी ही सफल हो पाये. 2293 परीक्षार्थी परीक्षा में असफल रहे. कई वर्षों के बाद चतरा जिला का इतना खराब रिजल्ट हुआ है. इंटर साइंस में जिले का 21.37 प्रतिशत रिजल्ट […]
चतरा : इंटर साइंस में चतरा जिला का रिजल्ट काफी निराशाजनक रहा है. परीक्षा में कुल 3043 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें मात्र 750 परीक्षार्थी ही सफल हो पाये. 2293 परीक्षार्थी परीक्षा में असफल रहे. कई वर्षों के बाद चतरा जिला का इतना खराब रिजल्ट हुआ है. इंटर साइंस में जिले का 21.37 प्रतिशत रिजल्ट रहा है. परीक्षा में 177 प्रथम, 501 द्वितीय व 72 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है.
रामनारायण राजकीय कृत प्लस टू उवि हंटरगंज विद्यालय के 204 में 15, राज्य संपोषित प्लस टू उवि सिमरिया के 253 में 63, राज्य संपोषित प्लस टू उवि टंडवा के 32 में नौ, स्तरोनत प्लस टू उवि लावालौंग के 94 में 33, राज्य संपोषित प्लस टू उवि प्रतापपुर के 128 में 25, चतरा कॉलेज चतरा के 739 में 256, रामनारायण इंटर कॉलेज हंटरगंज के 574 में 82, उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज के 274 में 79, सत्यानंद भोगता इंटर कॉलेज उंटा के 64 में नौ, आरडीएस इंटर कॉलेज के 346 में 32, भद्रकाली इंटर कॉलेज इटखोरी के 296 में 137,
कस्तूरबा विद्यालय चतरा के सात में एक, कस्तूरबा विद्यालय पत्थलगड्डा के तीन में दो तथा सिमरिया कस्तूरबा में 15 में सात विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं प्रतापपुर के 14 में एक भी विद्यार्थी पास नहीं हुआ. डीइओ शिवनारायण साह ने कहा कि इंटर साइंस का रिजल्ट काफी निराशाजनक है. जिन विद्यालय व कॉलेज का रिजल्ट अच्छा नहीं हुआ है, उससे स्पष्टीकरण मांगा गया. तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. निर्धारित अवधि तक संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं देने पर कार्रवाई की जायेगी.