4.8 किलो अफीम व नकद के साथ युवक गिरफ्तार

गिद्धौर : पुलिस ने शुक्रवार की शाम 4.8 किलोग्राम अफीम व 42 हजार रुपये नकद के साथ पुलिस ने गिद्धौर के ऊपर टोला निवासी विकास कुमार को गिरफ्तार किया. पुलिस के वरीय अधिकारियों को सूचना मिली थी कि गिद्धौर का एक युवक मोटरसाइकिल से बैग में अफीम लेकर हजारीबाग से निकला है. त्वरित कार्रवाई करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2018 4:27 AM

गिद्धौर : पुलिस ने शुक्रवार की शाम 4.8 किलोग्राम अफीम व 42 हजार रुपये नकद के साथ पुलिस ने गिद्धौर के ऊपर टोला निवासी विकास कुमार को गिरफ्तार किया. पुलिस के वरीय अधिकारियों को सूचना मिली थी कि गिद्धौर का एक युवक मोटरसाइकिल से बैग में अफीम लेकर हजारीबाग से निकला है. त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी अजय कुमार पंजीकार के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी. थाना क्षेत्र में पहुचंते ही विकास को पकड़ने की योजना पर काम शुरू हो गया.विकास पुलिस की सक्रियता को भाफ कर गांगपुर से मारंगी जाने वाले रास्ते में मुड़ गया. पुलिस ने पीछा कर उसे बलरी पुल के पास धर-दबोचा. टीम में एसआइ नाथुन सिंह, एएसआइ लालू लकड़ा शामिल थे. पूछताछ के बाद विकास को जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version