बड़कागांव/ केरेडारीः उग्रवादियों ने हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र स्थित सिकरी गांव निवासी विधायक प्रतिनिधि कृष्ण देव सिंह (पिता वसंत नारायण सिंह) का गुरुवार रात अपहरण कर लिया.
ग्रामीणों के अनुसार, कृष्ण देव सिंह राजाबागी होटल में गुरुवार रात खाना खा रहे थे. इस बीच रात करीब नौ बजे झारखंड बचाओ आंदोलन के 25 उग्रवादी वहां पहुंचे. उग्रवादियों ने कृष्ण देव सिंह से कहा कि आपको घर में बुलाया जा रहा है. घर जाने से इनकार करने पर उन्हें जबरन उठा कर ले गये. उग्रवादियों के पास डंडा व हथियार थे.