Loading election data...

टंडवा : जानिए क्‍यों एशिया की सबसे बड़ी मगध कोल परियोजना की कुंडी माइंस आज से बंद कर दी जायेगी

टंडवा : एशिया की सबसे बड़ी मगध कोल परियोजना बुधवार से बंद हो जायेगी. देवलगड्डा में जमीन नहीं मिलने से अब परियोजना का विस्तार नहीं हो सकेगा. बताया गया कि खनन कार्य व ओबी रखने के लिए पर्याप्त जमीन नहीं मिलने से यह समस्या उत्पन्न हुई है. इधर, उत्खनन का कार्य कर रही रेड्डी कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2018 8:00 AM
टंडवा : एशिया की सबसे बड़ी मगध कोल परियोजना बुधवार से बंद हो जायेगी. देवलगड्डा में जमीन नहीं मिलने से अब परियोजना का विस्तार नहीं हो सकेगा. बताया गया कि खनन कार्य व ओबी रखने के लिए पर्याप्त जमीन नहीं मिलने से यह समस्या उत्पन्न हुई है. इधर, उत्खनन का कार्य कर रही रेड्डी कंपनी ने भी बुधवार से वर्करों के लिए नो वर्क नो पे लागू करने की घोषणा कर दी है. मगध की कुंडी परियोजना लगभग सौ एकड़ जमीन पर संचालित है.
वर्तमान में 80 एकड़ जमीन की जरूरत है. अब तक कुंडी माइंड से कोयला 32 लाख टन कोयला निकाला जा चुका है. 68 लाख टन कोयला अभी भी निकलना बाकी है. वहीं अब तक 80 लाख क्यूबिक मीटर ओबी निकाला जा चुका है, जबकि 70 लाख क्यूबिक मीटर ओबी निकलना बाकी है.

Next Article

Exit mobile version