चोरी के दो करोड़ 70 लाख की ज्वेलरी बरामद
कोलकाता पुलिस ने राजपुर पुलिस के सहयोग से राजपुर थाना के भटहा चोरट निवासी रामदेव राणा के घर से बरामद की ज्वेलरी कान्हाचट्टी : कोलकाता पुलिस ने राजपुर पुलिस के सहयोग से मंगलवार को चोरी के दो करोड, 70 लाख रुपये की ज्वेलरी बरामद की है. पुलिस ने राजपुर थाना के भटहा चोरट गांव निवासी […]
कोलकाता पुलिस ने राजपुर पुलिस के सहयोग से राजपुर थाना के भटहा चोरट निवासी रामदेव राणा के घर से बरामद की ज्वेलरी
कान्हाचट्टी : कोलकाता पुलिस ने राजपुर पुलिस के सहयोग से मंगलवार को चोरी के दो करोड, 70 लाख रुपये की ज्वेलरी बरामद की है. पुलिस ने राजपुर थाना के भटहा चोरट गांव निवासी रामदेव राणा के घर से ज्वेलरी बरामद की. पुलिस इस मामले में रामदेव को हिरासत में लेकर अन्य स्थानों पर छापामारी कर रही है. पुलिस को रामदेव के पुत्र मुख्य आरोपी दिनेश राणा की तलाश है.
सूत्रों के अनुसार आरोपी युवक दिनेश का ससुराल हजारीबाग जिला के दारू-झुमड़ा में भी पुलिस छापामारी कर रही है. कोलकाता के ज्वेलर्स व्यवसायी अमित गोयल ने बताया कि दिनेश राणा दुकान में सेल्समैन का काम करता था. चार दिन पूर्व दुकान से ज्वेलरी लेकर चंपत हो गया. इसके बाद इसकी शिकायत नजदीक के थाना में की गयी. इसके आधार पर कोलकाता पुलिस चतरा पहुंच कर एसपी अखिलेश वी वारियर को घटना की पूरी जानकारी दी. एसपी के निर्देश पर पुलिस ने छापामारी कर ज्वेलरी बरामद की.