एटीपी मशीन से निकाले एक लाख रुपये
ट्रांसफाॅर्मर को गैस कटर से काट लगभग एक क्विंटल तांबा के क्वायल भी ले गये इटखोरी : चोरों ने सोमवार की रात पावर हाउस व पीएचइडी कर्मियों को बंधक बना कर पावर हाउस की एटीपी मशीन में बिजली बिल के जमा एक लाख, 240 रुपये नकद और पांच एमवीए के पावर के ट्रांसफाॅर्मर को गैस […]
ट्रांसफाॅर्मर को गैस कटर से काट लगभग एक क्विंटल तांबा के क्वायल भी ले गये
इटखोरी : चोरों ने सोमवार की रात पावर हाउस व पीएचइडी कर्मियों को बंधक बना कर पावर हाउस की एटीपी मशीन में बिजली बिल के जमा एक लाख, 240 रुपये नकद और पांच एमवीए के पावर के ट्रांसफाॅर्मर को गैस कटर से काट लगभग एक क्विंटल तांबा के क्वायल चुरा लिये. इसके अलावा पीएचइडी कर्मियों की साइकिल, 700 रुपये व मोबाइल फोन भी ले गये. घटना की सूचना मिलते थाना प्रभारी अशोक राम व कनीय अभियंता केएन पोद्दार पावर हाउस पहुंचे. कर्मियों ने सुनायी आपबीती : पावर हाउस में एटीपी मशीन के ऑपरेटर रमेश कुमार वर्मा व बटन पट चालक आदित्य राणा ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद 10 बजे हमलोग सोने की तैयारी कर रहे थे,
तभी चार से पांच लोग आये और हम दोनों को बाहर निकाल हाथ व पैर बांध कर पावर हाउस के पीछे बैठा दिया. हमलोग रात भर पानी में भींगते रहें व चोर घटना को अंजाम देते रहे. ऑपरेटर रमेश कुमार वर्मा ने कहा कि उनकी संख्या लगभग 15 के आस-पास होगी. उनमें कुछ लोगों के पास सब्बल थे. वे लोग हमसे चाबी लेकर एटीपी मशीन में रखे रुपये ले लिये. कुछ देर बाद पीएचइडी के सुरेश राम, रवींद्र कुमार व संजय कुमार को भी हमलोगों के साथ बैठा कर रखा. सुबह चार बजे हम सभी को वापस पावर हाउस के कमरे में पहुंचा दिया, उस समय तक सभी का हाथ व पैर बंधा हुआ था. सुबह पांच बजे एक अन्य सहयोगी प्रमोद कुमार जब अपनी ड्यूटी पर आये, तो उन्होंने हम सभी का हाथ पैर खोला. इसके बाद घटना की सूचना जेइ को दी गयी.
छह घंटे तक बंधक बनाये रखा
अपराधियों ने पावर हाउस व पीएचइडी कर्मियों को छह घंटे तक अपने साथ बंधक बनाये रखा. सभी अपराधी मुंह बांधे हुए थे.
ये समान ले गये चोर
पावर हाउस की एटीपी मशीन से एक लाख, 240 रुपये, ट्रांसफार्मर से लगभग एक क्विंटल क्वायल, पीएचइडी कर्मी सुरेश राम का 400 रुपये व मोबाइल फोन, संजय कुमार की साइकिल व 300 रुपये, लाइनर, सिलिंडर, प्लेंजर व रिंच.
12 दिन से एटीपी में रखे थे पैसे
एटीपी मशीन में 12 दिनों से पैसे रखे हुए थे. जबकि नियम सम्मत प्रतिदिन शाम को राशि की निकाशी कर चतरा पहुंचानी है. एटीपी का संचालन सिपियास नामक कंपनी करती है. कंपनी के कर्मी चतरा से आकर प्रतिदिन राशि लेकर जाते थे.
प्रखंड कार्यालय से सटा है पावर हाउस
पावर हाउस प्रखंड कार्यालय से सटा हुआ है. इसके बगल में सीओ व बीडीओ का आवास है. पावर हाउस कर्मियों का आवास भी पावर हाउस परिसर में ही है.
कार्यपालक अभियंता ने किया निरीक्षण
कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार मिश्र ने पावर हाउस का निरीक्षण किया. उन्होंने कर्मियों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली.