जुलूस में सैकड़ों लोग शामिल हुए
चतरा : नरेंद्र मोदी के पीएम बनने पर भाजपाइयों ने सोमवार को विजयी जुलूस निकाला़ जुलूस में शामिल लोग भाजपा कार्यालय से निकल कर जतराहीबाग, केसरी चौक, पुराना पेट्रोल पंप, मुख्य डाकघर होते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया़ खराब मौसम के बाद भी तासा पार्टी की धुन पर भाजपाइयों ने जोश के साथ जश्न मनाया़ एक-दूसरे को गुलाल लगा कर बधाई दी़ इस दौरान शहर के कई जगहों पर मिठाइयां बांटी गयीं,
साथ ही जम कर आतिशबाजी की गयी़ विजय जुलूस में नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अच्छे दिन आनेवाले हैं आदि नारे लगाये गय़े जुलूस का नेतृत्व पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता कर रहे थ़े जुलूस में अक्षयवट पांडेय, महेंद्र यादव, रामविलास सिंह, विनय सिंह, मनमीत सिन्हा, बिरजु तिवारी, भोला प्रसाद, लाडला, अमित चौबे, सुनील द्विवेदी, नवल किशोर यादव समेत सैकड़ों लोग शामिल थ़े.
सिमरिया : भाजपाइयों ने नरेंद्र मोदी को पीएम बनने पर जश्न मनाया़ जुलूस निकाल कर मिठाइयां बांटीं व पटाखे छोड़ कर खुशी का इजहार किया़ इस दौरान सुभाष चौक स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की गयी़ इसके अलावा अन्य देवी-देवताओं के स्थलों पर भी पूजा की गयी़
पत्थलगड्डा. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर प्रखंड के भाजपाइयों ने जश्न मनाया़. साथ ही विजय जुलूस निकाला़ जुलूस सुभाष चौक से निकाला गया, जो बरवाडीह, दुंबी, पत्थलगड्डा, सिंघानी आदि गांवों में घुमाया गया़ जुलूस का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष तीर्थनाथ दांगी व युवा मोरचा अध्यक्ष अमित कुमार तिवारी कर रहे थ़े जुलूस में कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति व मोदी के गाने व जम कर डांस किया, गुलाल उड़ाया व मिठाई बांटीं.