60 हजार घरों में पहुंचानी है बिजली
चतरा : उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह बुधवार को समाहरणालय में प्रेस कांफ्रेंस कर जून माह में जिले में किये गये कार्यों की जानकारी दी. ग्राम स्वराज योजना फेज टू के तहत 310 गांवों में सात योजना को 15 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है. इस योजना के तहत दो वर्ष से कम उम्र […]
चतरा : उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह बुधवार को समाहरणालय में प्रेस कांफ्रेंस कर जून माह में जिले में किये गये कार्यों की जानकारी दी. ग्राम स्वराज योजना फेज टू के तहत 310 गांवों में सात योजना को 15 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है. इस योजना के तहत दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को चिह्नित कर टीकाकरण कराया जायेगा. सौभाग्य योजना के तहत सर्वे कराया गया, जिसमें 60 हजार घरों में बिजली पहुंचाना है. भारत व राज्य सरकार के कई सचिव स्तर के पदाधिकारी जिले में संचालित योजनाओं का निरीक्षण कर चुके हैं. आदिवासी जन्म उत्थान का कार्य शुरू किया गया है, जिले में 94 आदिवासी गांवों में ग्राम स्वराज का कार्य चल रहा है.
उपायुक्त ने कहा कि इस माह हर मंगलवार को प्रखंडों में कैंप लगाकर पेंशन, खाता खोलने, गव्य विकास जैसे कार्यों का निष्पादन किया जायेगा. सामाजिक सुरक्षा के तहत मई 2018 में 67 हजार 141 व जून माह में 522 पेंशनधारियों के खाता में राशि भेजी गयी. 10 हजार 827 छात्रों को एक करोड़ 67 लाख 81 हजार रुपये छात्रवृत्ति, पोशाक व किताब के लिए छात्रों के खाता में स्थानांतरित कर दिया गया है. पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा आंगनबाडी केंद्रों में 216 व विद्यालयों में 193 नलकूप निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया हैं. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 379 लाभुकों की स्वीकृति दी गयी हैं, जिसमें इस वित्तीय वर्ष में 121 लाभुकों की स्वीकृति दे दी गयी है. मुख्यमंत्री लाडली योजना के तहत 129 आवेदन स्वीकृति की प्रक्रिया में हैं. जिला परिषद द्वारा 157 योजना चल रही हैं, जिसमें 151 पूर्ण कर लिया गया हैं.