आदिवासी संगठनों ने मगध परियोजना को कराया बंद

टंडवा : भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन के खिलाफ टंडवा व मिस्रौल में विपक्षी दल के समर्थक सड़क पर उतरे. पुलिस ने मिस्रोल से बंद करा रहे नीरज तिवारी, केशों साव, मनोज साव, चिंतामन साव, महावीर साहू, सुरेश यादव तिलेश्वर साव साव आदि को गिरफ्तार किया. बंद समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद कुछ घंटे बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2018 5:25 AM

टंडवा : भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन के खिलाफ टंडवा व मिस्रौल में विपक्षी दल के समर्थक सड़क पर उतरे. पुलिस ने मिस्रोल से बंद करा रहे नीरज तिवारी, केशों साव, मनोज साव, चिंतामन साव, महावीर साहू, सुरेश यादव तिलेश्वर साव साव आदि को गिरफ्तार किया. बंद समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद कुछ घंटे बाद जनजीवन सामान्य हो गया. टंडवा बाजार आम दिनों की तरह खुला. सभी सरकारी प्रतिष्ठान भी खुले रहे. वाहनों का परिचालन सामान्य दिनों की तरह ही हुआ.

वहीं आम्रपाली कोल परियोजना व एनटीपीसी में बंद का कोई असर नहीं दिखा. आम दिनों की तरह काम चलता रहा. मगध कोल परियोजना के कुंडी माइंस को आदिवासी संगठनों के सुरेश उरांव, रामजीत उरांव, गोपाल उरांव ने बंद करा दिया. कुल मिला कर मगध परियोजना को छोड़ कर टंडवा में सभी जगह बंद बेअसर रहा. बंद समर्थकों से निबटने के लिए पुलिस मुस्तैद दिखी.