चंदवा : तेतरियाखांड़ कोल साइडिंग में उग्रवादियों ने की फायरिंग, दी धमकी
टोरी स्थित तेतरियाखांड़ कोल साइडिंग परिसर में मंगलवार देर रात उग्रवादियों ने कोयले की ढुलाई ठप कर दी. पोकलेन ऑपरेटर और अन्य कर्मियों को पर्ची सौंप बिना इजाजत काम नहीं करने की धमकी दी. दो राउंड हवाई फायरिंग भी की. देर रात पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रैक लोडिंग कर रहे कर्मियों से पूछताछ की. […]
टोरी स्थित तेतरियाखांड़ कोल साइडिंग परिसर में मंगलवार देर रात उग्रवादियों ने कोयले की ढुलाई ठप कर दी. पोकलेन ऑपरेटर और अन्य कर्मियों को पर्ची सौंप बिना इजाजत काम नहीं करने की धमकी दी.
दो राउंड हवाई फायरिंग भी की. देर रात पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रैक लोडिंग कर रहे कर्मियों से पूछताछ की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. कर्मियों के अनुसार, मंगलवार रात साइडिंग परिसर में झबुआ पावर का रैक लोडिंग हो रहा था. इसी दौरान दो-तीन उग्रवादी पहुंचे. उन्होंने लोडिंग कर रहे पोकलेन ऑपरेटर को पर्ची दी.
साथ ही धमकी देते हुए कहा कि बिना बातचीत किये लोडिंग मत करो. इसके बाद उन लोगों ने दो राउंड हवाई फायरिंग भी की. पर्ची में पीएलएफआइ उग्रवादी लिखा था. हालांकि खबर लिखे जाने तक थाने में मामला दर्ज नहीं किया गया था.