करंट की चपेट में आने से सास व बहू की मौत

मयूरहंड : चतरा जिले के मयूरहंड प्रखंड के उत्तरवारी परोरिया में शुक्रवार को करंट की चपेट में आने से शांति देवी (70) और उनकी बहू राजकुमारी देवी (25) की मौत हो गयी. रेवली रजक की पोती कविता कुमारी (17) घायल हो गयी. कविता का इलाज गांव में ही किया जा रहा है. मालूम हो कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2018 2:11 AM
मयूरहंड : चतरा जिले के मयूरहंड प्रखंड के उत्तरवारी परोरिया में शुक्रवार को करंट की चपेट में आने से शांति देवी (70) और उनकी बहू राजकुमारी देवी (25) की मौत हो गयी. रेवली रजक की पोती कविता कुमारी (17) घायल हो गयी. कविता का इलाज गांव में ही किया जा रहा है. मालूम हो कि स्नान करने के बाद शांति देवी घर के बाहर लोहा के तार के टंगना पर कपड़ा सुखाने गयी थी.
टंगना से घर में संचालित बिजली का तार सटा हुआ था. इससे शांति देवी करंट की चपेट में आ गयी. उन्हें बचाने आयी बहू राजकुमारी को भी करंट लग गया. दोनों की मौत मौके पर ही हो गयी. दोनों को बचाने के दौरान कविता भी घायल हो गयी. घटना के समय घर के अन्य लोग खेत में काम कर रहे थे. घर में आसाढ़ी पूजा की तैयारी की जा रही थी, इसके लिए महिलाएं घर की साफ-सफाई कर रही थीं. सास-बहू की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया है. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version