चतरा : बुद्धा इंटरनेशनल विवि के सदस्यों पर हमला

जोरी (चतरा) : बुद्धा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी कमेटी के सदस्यों पर रविवार की शाम हुए हमले के खिलाफ गांव गणराज्य के संस्थापक के अलावा 100 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. हंटरगंज सीओ द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में विनय सेंगर के अलावे कसियाडीह के राजू भुइयां, बद्दु भुइयां, जितेंद्र भुइयां, दिनेश भुइयां, योगेंद्र भुइयां, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2018 8:17 AM
जोरी (चतरा) : बुद्धा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी कमेटी के सदस्यों पर रविवार की शाम हुए हमले के खिलाफ गांव गणराज्य के संस्थापक के अलावा 100 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. हंटरगंज सीओ द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में विनय सेंगर के अलावे कसियाडीह के राजू भुइयां, बद्दु भुइयां, जितेंद्र भुइयां, दिनेश भुइयां, योगेंद्र भुइयां, सोनवा देवी, बुढीगडा के अमृत भुइयां को नामजद अभियुक्त बनाया गया.
रविवार को बौद्ध धर्म के काजू मोगलम मोनेस्ट्री व प्रेगर मोनेस्ट्री के धर्म के निर्देश पर टीम यूनिवर्सिटी के लिए बुढीगडा स्थल निरीक्षण करने गयी थी. इस दौरान ग्रामीणों द्वारा हमला कर दिया गया. इसमें काजू मोगलम मोनेस्ट्री, अमेरिका के प्रमुख प्रतिनिधि छोटा करमा लामा और प्रेगर मोनेस्ट्री के धर्म गुरु के प्रतिनिधि थापा घुटिया के साथ बुद्धा इंटरनेशनल विद्यालय के सचिव जितेंद्र सिंह घायल हो गये.

Next Article

Exit mobile version