चतरा: प्रेमी युगल को सिर मुड़वा कर गांव में घुमाया
कान्हाचट्टी : चतरा में कान्हाचट्टी थाना क्षेत्र के पांडेयडीह गांव में प्रेमी युगल को प्रेम करना महंगा पडा. ग्रामीणों ने दोनों का सर मुड़वाकर पूरे गांव में घुमाया. इसके बाद दोनों को गांव से बाहर निकाल दिया. राजपुर थाना से महज सौ गज की दूरी पर स्थित पांडेयडीह गांव में मंगलवार को घटना को अंजाम […]
कान्हाचट्टी : चतरा में कान्हाचट्टी थाना क्षेत्र के पांडेयडीह गांव में प्रेमी युगल को प्रेम करना महंगा पडा. ग्रामीणों ने दोनों का सर मुड़वाकर पूरे गांव में घुमाया. इसके बाद दोनों को गांव से बाहर निकाल दिया.
राजपुर थाना से महज सौ गज की दूरी पर स्थित पांडेयडीह गांव में मंगलवार को घटना को अंजाम दिया गया और पुलिस को भनक तक नहीं लगी. ग्रामीणों ने बताया कि गांव की एक युवती और दिनेश भुईयां के बीच डेढ़ वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस दौरान युवती गर्भवती हो गयी.
घरवालों की पूछताछ में युवती ने दिनेश का नाम बताया. मामला पंचायत तक पहुंचा. लड़की की मां अपनी बेटी की शादी दिनेश के साथ करने पर राजी हो गयी. लेकिन गांव के समुदाय के कुछ लोगों को यह निर्णय नागवार गुजरा. गांव में फिर से पंचायत बुलायी गयी. लोगों ने युवती के गर्भवती होने पर कहा कि इससे समाज कलंकित हुआ है. इसके बाद दोनों का सर मुड़वाकर गांव में घुमाया गया.