चतरा : चोरों की तस्वीर एटीएम की सीसीटीवी में कैद

पत्थलगड्डा : प्रखंड के नावाडीह में स्थित बीओआइ के एटीएम में चोरी करने का प्रयास किया गया. गांव के एक विक्षिप्त व्यक्ति के मौके आ जाने से चोर अपने साथ लेकर आये वाहन में भाग निकले. चोर वहां लगे दो सीसीटीवी कैमरे साथ ले गये. यह एटीएम नावाडीह चौक पर कुशवाहा जेनरल स्टोर के बगल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2018 7:07 AM

पत्थलगड्डा : प्रखंड के नावाडीह में स्थित बीओआइ के एटीएम में चोरी करने का प्रयास किया गया. गांव के एक विक्षिप्त व्यक्ति के मौके आ जाने से चोर अपने साथ लेकर आये वाहन में भाग निकले. चोर वहां लगे दो सीसीटीवी कैमरे साथ ले गये. यह एटीएम नावाडीह चौक पर कुशवाहा जेनरल स्टोर के बगल में स्थित है.

चोरों की कुछ देर की हरकत सीसीटीवी में रिकॉर्ड भी हुई. इसमें दिख रहा है कि एक पिकअप वैन आकर एटीएम के सामने रूकता है. कुछ देर के बाद एक नकाबपोश और रेनकोट पहना व्यक्ति वैन से उतरकर एटीएम गेट के पहुंचते हैं. इसके बाद उन्हें वहां लगे सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन काटते देखा गया. हालांकि चोर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाये.

Next Article

Exit mobile version