बांय गांव से 1200 सीएफटी अवैध बालू जब्त

सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा ने अवैध बालू के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान बांय गांव से 1200 सीएफटी बालू जब्त किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 8:38 PM

गिद्धौर. सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा ने अवैध बालू के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान बांय गांव से 1200 सीएफटी बालू जब्त किया. सीओ ने बताया कि सूचना मिली थी कि बांय गांव में अवैध तरीके से बालू डंप किया गया है. सूचना के आलोक में पुलिस के सहयोग से वहां छापेमारी की गयी. मौके पर से बालू जब्त कर थाना लाया गया. सीओ ने बताया कि अवैध बालू डंप करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है. उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा. छापामारी अभियान में सीआइ प्रमोद कुमार सिन्हा, राजस्व उपनिरीक्षक पप्पू कुमार यादव समेत कई पुलिस जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version