बीइइओ पर पैसे लेकर सूची भेजने का आरोप
टंडवा : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नये सत्र में नामांकन का मामला पूरी तरह गरमा गया है़ इस मामले में एक शिष्टमंडल प्रमुख सुनीता देवी के नेतृत्व में उपायुक्त से मिला. शिष्टमंडल ने वार्डेन व बीइइओ द्वारा भेजी गयी नामांकन सूची को रद्द करने की मांग की है़ शिष्टमंडल में शामिल लोगों ने […]
टंडवा : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नये सत्र में नामांकन का मामला पूरी तरह गरमा गया है़ इस मामले में एक शिष्टमंडल प्रमुख सुनीता देवी के नेतृत्व में उपायुक्त से मिला. शिष्टमंडल ने वार्डेन व बीइइओ द्वारा भेजी गयी नामांकन सूची को रद्द करने की मांग की है़ शिष्टमंडल में शामिल लोगों ने उपायुक्त को बताया कि बीइइओ व वार्डेन ने मिल कर गलत तरीके से कक्षा छह व नौ की नामांकन सूची जिले में भेज दी है़.
आरोप यह भी लगाया गया है कि बीइइओ ने नामांकन सूची गलत तरीके से पैसे लेकर भेजी है़ यह भी आरोप है कि प्रबंधन समिति अध्यक्ष किरन टोप्पो से धोखाधड़ी कर नामांकन सूची पर हस्ताक्षर कराया गया है़ शिष्ट मंडल में शामिल लोगों ने सूची को रद्द करते हुए नये सिरे से प्रबंधन समिति की बैठक कर सूची पारित कराने का आग्रह किया़ नियमत: कार्रवाई नहीं किये जाने पर जनप्रतिनिधि व अभिभावकों ने आंदोलन करने की बात कही है़ प्रमुख ने बताया कि डीसी से सकारात्मक आश्वासन मिला है़ शिष्टमंडल में जिप सदस्य बनवारी साव, प्रबंध व विकास समिति अध्यक्ष प्रभावती देवी, महेंद्र यादव, जगदीश महतो आदि थे.