इटखोरी : नदी पार कर खेलने जा रहे थे मैच बढ़ा जलस्तर, एक बहा, तीन बचे

इटखोरी : राजवर के पास फुटबॉल मैच खेलने जा रहे चार युवक मोहाने नदी पार करने के क्रम में बह गये. इनमें तीन युवक किसी तरह बच निकले, जबकि खेमलाल गंझू (19 वर्ष ,पिता- मंगर गंझू, ग्राम-सरहैता) बह गया. 24 घंटे बाद भी उसका पता नहीं चल पाया है . गांव के लोग उसकी तलाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2018 6:42 AM
इटखोरी : राजवर के पास फुटबॉल मैच खेलने जा रहे चार युवक मोहाने नदी पार करने के क्रम में बह गये. इनमें तीन युवक किसी तरह बच निकले, जबकि खेमलाल गंझू (19 वर्ष ,पिता- मंगर गंझू, ग्राम-सरहैता) बह गया.
24 घंटे बाद भी उसका पता नहीं चल पाया है . गांव के लोग उसकी तलाश कर रहे है. ग्रामीण कुलदीप राणा ने बताया कि सोमवार को सरहैता व उमाधाकी गांव के युवक राजवर गांव फुटबॉल मैच खेलने मोहाने नदी पार कर जा रहे थे, तभी नदी में पानी का जलस्तर अचानक बढ़ गया.
इसमें खेमलाल पानी के तेज बहाव में बह गया. वहीं अन्य तीन युवक उदय कुमार गंझू, प्रकाश कुमार गंझू व उपेंद्र गंझू जामुन के पेड़ पर लटक कर अपनी जान बचाने में सफल रहे . इधर, घटना की सूचना मिलते सरहैता व उमाधाकी गांव के दर्जनों ग्रामीण सोमवार शाम से डूबे युवक की तलाश कर रहे है. ग्रामीण लगभग 10 किमी दूर तक युवक की तलाश कर चुके हैं .