Loading election data...

Jharkhand : फुटबॉल खेलने जा रहे चार खिलाड़ी मोहाने नदी में बहे, एक लापता

इटखोरी : फुटबॉल मैच खेलने जा रहे चार युवक राजवर के पास मोहाने नदी में बह गये. इनमें तीन युवक किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे, लेकिन चौथे युवक का शव अब तक नहीं मिला है. लापता युवक का नाम खेमलाल गंझू (19) है. मंगर गंझूकापुत्र खेमलाल ग्राम सरहैता का रहने वाला था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2018 10:54 AM

इटखोरी : फुटबॉल मैच खेलने जा रहे चार युवक राजवर के पास मोहाने नदी में बह गये. इनमें तीन युवक किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे, लेकिन चौथे युवक का शव अब तक नहीं मिला है. लापता युवक का नाम खेमलाल गंझू (19) है. मंगर गंझूकापुत्र खेमलाल ग्राम सरहैता का रहने वाला था.

चौबीस घंटे बाद भी उसका शव बरामद नहीं हो सका है. गांव के लोग शव की तलाश कर रहे हैं. ग्रामीण कुलदीप राणा ने बताया की सोमवार को सरहैता व उमाधाकी गांव के युवक राजवरगांव मैच खेलने जा रहे थे.

मोहाने नदी पर पुल नहीं होने की वजह से सभी युवक नदी पार करके गांव की ओर जा रहे थे. जब ये लोग बीच नदी में थे, तभी अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया. सभी युवक पानीकी तेज धार में बह गये. तीन युवकोंने जामुन का पेड़ पकड़कर अपनी जान बचायी, लेकिन चौथा युवक इतना खुशकिस्मत नहीं था.

वह नदी की तेज धार के साथ बह गया. 24 घंटे बाद भी उसका शव बरामद नहीं हुआ. दर्जनों लोग नदी में 10 किलोमीटर के दायरे में खेमलाल की तलाश कर रहे हैं.

खेमलाल के परिजनों का सोमवार से ही रो-रोकर बुरा हाल है. जामुन का पेड़ पकड़कर जान बचाने वाले युवकों के नाम उदय कुमार गंझू, प्रकाश कुमार गंझू और उपेंद्र गंझू हैं.

Next Article

Exit mobile version