चतरा में केंद्रीय वित्त मंत्री पर परिवाद दायर
चतरा : सामाजिक कार्यकर्ता जयगोविंद सिंह ने देश के वित्त मंत्री पर धोखाधड़ी करने के खिलाफ में परिवाद पत्र दायर किया है. 26 सितंबर को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में सुनवाई की तिथि निर्धारित की गयी है. दायर परिवाद में परिवादी ने आरोप लगाया है कि बैंकों का नौ हजार करोड़ रुपया लेकर विदेश […]
चतरा : सामाजिक कार्यकर्ता जयगोविंद सिंह ने देश के वित्त मंत्री पर धोखाधड़ी करने के खिलाफ में परिवाद पत्र दायर किया है. 26 सितंबर को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में सुनवाई की तिथि निर्धारित की गयी है.
दायर परिवाद में परिवादी ने आरोप लगाया है कि बैंकों का नौ हजार करोड़ रुपया लेकर विदेश भागने वाले विजय माल्या ने देश छोड़ने से पूर्व वित्त मंत्री से मुलाकात कर सेटलमेंट की पेशकश की थी, लेकिन उसके बाद भी देश व बैंकों का पैसा वापस कराने के बजाय वित्त मंत्री ने देश से भागने में उसकी मदद की.