चतरा : दुर्गापूजा को लेकर चारों ओर हर्षोल्लास का माहौल है. पूजा को लेकर बाजार में काफी चहल पहल देखी जा रही है. शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन गुरुवार को मंदिर व पूजा पंडालों में मां ब्रह्मचारिणी की पूजा भक्तिभाव से की गयी. पूजा स्थलों पर काफी संख्या में भक्तों ने पहुंच कर पूजा-अर्चना की. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण से क्षेत्र में भक्ति का माहौल बना हुआ है.
भक्ति गीतों से क्षेत्र गुंजायमान है. शाम को मंदिर व पूजा पंडालों में आरती कार्यक्रम में काफी संख्या में भक्त पहुंच कर माता दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है. शहर के पूजा समितियों द्वारा भव्य व आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. पंडाल को अंतिम रूप देने के लिए कारीगर दिन-रात लगे हैं.
शहर के सभी मुहल्ले में देश के प्रसिद्ध मंदिर व अन्य धार्मिक स्थलो को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पूजा पंडाल के निर्माण में समिति के सदस्य अहम भूमिका निभा रहे हैं. जिला प्रशासन के निर्देश पर सभी पूजा पंडालों सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है.