15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटखोरी माँ भद्रकाली मंदिर में झूमे बीएसएफ जवान

इटखोरी : शारदीय नवरात्र के महाष्टमी को माँ दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा हुई, इस मौके पर माँ भद्रकाली मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा, मंदिर में निर्धारित समय पर संधि बलि दी गई, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ राजीव कुमार ,बीडीओ उत्तम प्रसाद व थाना प्रभारी समेत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने […]

इटखोरी : शारदीय नवरात्र के महाष्टमी को माँ दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा हुई, इस मौके पर माँ भद्रकाली मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा, मंदिर में निर्धारित समय पर संधि बलि दी गई, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ राजीव कुमार ,बीडीओ उत्तम प्रसाद व थाना प्रभारी समेत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने संधि बलि दी, संधि बलि में भुआ, ईख, संतरा, सेव,केला व नारियल की बलि दी गई, इस दौरान सभी भक्त हाथ में खड़ग तलवार लेकर विधि विधान से बलि का रस्म अदा किये, माँ भद्रकाली मंदिर में देर शाम तक चहल पहल रहा,इस मौके पर सीताराम सिंह, रतन शर्मा, संतोष सोनी, नागेश्वर यादव समेत सैकड़ों श्रद्धालु थे.

इस मौके पर बीएसएफ ने प्रस्तुत किया भक्ति गीत-
मेरु से आये बीएसएफ के जवानों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किया, कमांडर संजीव कुमार सिंह ने आओ नजर उतारें मईया की. गीत गाया,उसके बाद मनोहर प्रसाद ने प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी. समेत कई भक्ति गीत गाया, उनके साथ मनोहर कुमार, रौशन बाड़ा, पीके साहू, मनोज कुमार व रंजीत कुमार ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया, उपस्थित भक्त भी खूब झूमे, सुरक्षा की पूर्ण ब्यवस्था थी. माँ भद्रकाली मंदिर में सुरक्षा की पूरी ब्यवस्था थी,थाना प्रभारी अशोक राम समेत महिला पुलिस बल तैनात थे,

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें