इटखोरी उप डाकघर में डेढ़ महीने से कामकाज ठप, विभाग को 50 लाख का नुकसान

इटखोरी : केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद डाक विभाग को दुरुस्त करने की बात करते हैं वहीं इटखोरी के उप डाकघर में डेढ़ महीने से कामकाज ठप है. इसकी सूचना झारखंड के डाक विभाग के अध्यक्ष को भी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. डाक विभाग का कामकाज ठप होने से विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2018 5:27 PM

इटखोरी : केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद डाक विभाग को दुरुस्त करने की बात करते हैं वहीं इटखोरी के उप डाकघर में डेढ़ महीने से कामकाज ठप है. इसकी सूचना झारखंड के डाक विभाग के अध्यक्ष को भी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

डाक विभाग का कामकाज ठप होने से विभाग को डेढ़ महीने में लगभग पचास लाख रुपये का नुकसान पहुंचा है, वहीं दूसरी ओर ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जरूरतमंद लोगों को मामूली कार्य के लिए चतरा व हजारीबाग जाना पड़ रहा है. डाकघर में स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पार्सल, जमा व निकासी का कार्य नहीं हो रहा है. मालूम हो कि तीन सितंबर से डाकघर में कामकाज ठप है. बताया जाता है कि कम्प्यूटर में तकनीकी खराबी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. इस संबंध में डाक अधीक्षक एस मंडल से उनका जवाब जानने के लिए सम्पर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

* क्या कहते हैं उप डाक पाल : इस संबंध में उप डाक पाल लालमोहर प्रसाद ने कहा कि हमने विभागीय अधिकारियों को कई बार सूचना दिया, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुआ है, हमलोग खुद परेशान हैं. ग्राहकों के नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. हमारे यहां चार हजार ग्राहक हैं. उन्होंने कहा कि डाक अधीक्षक को कई बार पत्र लिखा गया है.

Next Article

Exit mobile version