Advertisement
शिकार के दौरान चचेरे भाई को मारी गोली, मौत
टंडवा (चतरा) : टंडवा थाना क्षेत्र के गोंदा स्थित जोकिटांड़ जंगल में शिकार करने के दौरान एक युवक की मौत हो गयी. सराढू के धमनाटांड़ निवासी बसील उरांव और रामवृक्ष उरांव शिकार खेलने गोंदा जंगल गये थे. दोनों रात लगभग नौ बजे घर से निकले थे. शिकार के दौरान रामवृक्ष उरांव ने सूअर के आने […]
टंडवा (चतरा) : टंडवा थाना क्षेत्र के गोंदा स्थित जोकिटांड़ जंगल में शिकार करने के दौरान एक युवक की मौत हो गयी. सराढू के धमनाटांड़ निवासी बसील उरांव और रामवृक्ष उरांव शिकार खेलने गोंदा जंगल गये थे. दोनों रात लगभग नौ बजे घर से निकले थे. शिकार के दौरान रामवृक्ष उरांव ने सूअर के आने का आभास पाकर गोली चलायी, जो उसके चचेरे भाई बसील उरांव को लग गयी.
इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद रामवृक्ष उरांव रात 11 बजे गांव पहुंचा और लोगों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद रात में ही ग्रामीण जंगल जाकर शव को उठाकर गांव लाये. बुधवार की सुबह पुलिस को घटना की जानकारी मिली. पुलिस ने गांव पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया.
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर जोकिटांड़ स्थित झाड़ी से बंदूक को बरामद किया गया. इधर घटना को लेकर मृतक के पिता डहरु उरांव के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि रामवृक्ष उरांव उसके बेटे को घूमने के बहाने ले गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement