30 जून तक फुलवा नहीं मिली, तो बेमियादी बंद

हंटरगंज : माओवादियों ने कहा कि अगर 30 जून तक लापता फुलवा कुमारी जिंदा या मुर्दा नहीं मिली, तो चतरा को अनिश्चितकाल के लिए बंद रखेंगे. माओवादियों ने प्रखंड के कई स्थानों पर पोस्टर चिपका कर यह चेतावनी दी है़ प्रखंड के पतसुगिया मोड़, जजलो मोड़ व सोनबरसा मोड़ समेत कई स्थानों पर पोस्टर चिपकाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2014 4:33 AM

हंटरगंज : माओवादियों ने कहा कि अगर 30 जून तक लापता फुलवा कुमारी जिंदा या मुर्दा नहीं मिली, तो चतरा को अनिश्चितकाल के लिए बंद रखेंगे. माओवादियों ने प्रखंड के कई स्थानों पर पोस्टर चिपका कर यह चेतावनी दी है़ प्रखंड के पतसुगिया मोड़, जजलो मोड़ व सोनबरसा मोड़ समेत कई स्थानों पर पोस्टर चिपकाया गया है़.

ज्ञात हो कि फुलवा कुमारी एक माह से लापता है़ वह प्रतापपुर की रहने वाली है़ माओवादियों ने टीपीसी पर फुलवा का अपहरण करने का आरोप लगाया है़ पोस्टर में पुलिस अर्धसैनिक बल के खुफिया गिरोह टीपीसी, जेपीसी, पीएलएफआइ व जीआइएमपी द्वारा मां, बहन, बेटी व छात्राओं का किये जा रहे अपहरण, बलात्कार व हत्या के विरोध में जन जांच तेज करने की अपील की गयी है़.

आरोप बेबुनियाद : इधर, टीपीसी के प्लाटून कमांडर अजय ने फुलवा के अपहरण की बात से इनकार किया है़ साथ ही कहा कि लौंगतरी के अमरजीत यादव का टीपीसी से क ोई संबंध नहीं है़ माओवादियों द्वारा टीपीसी को बदनाम करने के लिये ऐसा आरोप लगाया जा रहा है़ अजय ने कहा कि बिना जांच के आरोप लगाना व हर बात को लेकर बंद बुलाना ठीक नहीं है़ बंद से जनता को परेशानी होती है़ अजय ने कहा कि माओवादी अरविंद मुखिया व फुलवा के बीच प्रेम संबंध था़.

कौन है फुलवा : फुलवा के पिता जीतू यादव माओवादी अरविंद मुखिया के दस्ता में रहता है़ इस कारण अरविंद मुखिया फुलवा के घर आना-जाना करता था. इसी बीच दोनों में दोस्ती हो गयी़ आशंका जतायी जाती है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध है.

माओवादियों ने कान्हाचट्टी में भी पोस्टर चिपकाया

कान्हाचट्टी. माओवादियों ने प्रतापपुर से लापता युवती फुलवा कुमारी को लेकर कई स्थानों पर पोस्टर चिपकाया है़ प्रखंड के करमा मोड़, ब्लॉक परिसर, बीके हाई स्कूल व तुलबुल हाई स्कूल में पोस्टर चिपकाया है. इसमें पुलिस-टीपीसी गंठजोड़ से फुलवा का अपहरण करने का आरोप लगाया है़ क्षेत्र में पोस्टर चिपकाये जाने से लोगों में भय व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version