उग्रवादी हिंसा में मारे गये लोगों के 12 आश्रितों को मिली नौकरी

चतरा : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में उग्रवादी हिंसा में मारे गये आश्रितों को नौकरी प्रदान करने से संबंधित बैठक हुई. इसमें 13 मामलों पर विचार-विमर्श किया गया, जिसमें 12 आश्रितों को चतुर्थवर्गीय पद पर नौकरी देने की अनुशंसा की गयी. पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2018 2:57 AM
चतरा : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में उग्रवादी हिंसा में मारे गये आश्रितों को नौकरी प्रदान करने से संबंधित बैठक हुई. इसमें 13 मामलों पर विचार-विमर्श किया गया, जिसमें 12 आश्रितों को चतुर्थवर्गीय पद पर नौकरी देने की अनुशंसा की गयी. पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग में एक, समाहरणालय में एक, उत्तरी वन प्रमंडल में दो, स्वास्थ्य विभाग में चार व शिक्षा विभाग में चार पदों पर नौकरी देने का निर्णय लिया गया.
उपायुक्त ने बताया कि इसकी आधिकारिक घोषणा स्थापना दिवस के अवसर पर की जायेगी. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को रोस्टर के अनुरूप रिक्ति का आकलन कर नियुक्ति करने का निर्देश दिया. साथ ही पदाधिकारियों को कोटिवार रिक्ति की सूचना 16 नवंबर तक उपायुक्त कार्यालय में जमा करने की बात कही. बैठक में डीडीसी मुरली मनोहर प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह, एसडीओ राजीव कुमार, एसडीपीओ वरुण रजक, डीइओ बलेरियन तिर्की समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version