दुर्घटना में बस एजेंट की मौत

चतरा : सदर थाना क्षेत्र के बभने के पास सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में लाइन मुहल्ला ग्वालटोली निवासी विजय यादव (55) की मौत हो गयी. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया. घटना की सूचना पाकर काफी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे. घटना पर शोक व्यक्त किया. आठ दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2018 3:05 AM
चतरा : सदर थाना क्षेत्र के बभने के पास सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में लाइन मुहल्ला ग्वालटोली निवासी विजय यादव (55) की मौत हो गयी. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया. घटना की सूचना पाकर काफी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे. घटना पर शोक व्यक्त किया. आठ दिन पूर्व उनकी पत्नी की मौत बीमारी से हो गयी थी.
पति-पत्नी दोनों का निधन होने के बाद बच्चे अनाथ हो गये. विजय कई वर्षों से बस में एजेंटी कर परिवार का लालन पोषण करते थे. उनके चले जाने से बच्चों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गयी हैं. फिलहाल वे भेलवाडीह में अपना मकान बनाकर पूरे परिवार के साथ रहते थे. जानकारी के अनुसार केसरी चौक स्थित बस स्टैंड में शिवरथ नामक यात्री बस के किसी स्टाफ के साथ समय को लेकर बाद विवाद हुआ.
इसके बाद चालक बस को लेकर जोरी की तरफ जाने लगे. विजय ने अपने स्कूटी से बस को पीछा करते हुए बभने गांव के यादव होटल तक गये. जहां उन्होंने ओवर टेक कर बस को रोकने का संकेत दिया. मोड़ के पास चालक ने जैसे ही बस को मोड़ा, पिछले हिस्से से उसकी टक्कर हो गयी. सिर में गहरी चोट लगने के वजह से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version