जिले के कबीर पंथियों ने काला दिवस मनाया

चतरा : विकास भवन के समक्ष कोर्ट परिसर में रविवार को जिले के कबीर पंथियों द्वारा सतगुरु संत रामपाल जी महाराज के गिरफ्तारी व बरवाला कांड के मौके पर काला दिवस मनाया गया. बैठक के बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया. ज्ञापन के माध्यम से कांड की निष्पक्ष जांच के साथ सही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2018 2:11 AM
चतरा : विकास भवन के समक्ष कोर्ट परिसर में रविवार को जिले के कबीर पंथियों द्वारा सतगुरु संत रामपाल जी महाराज के गिरफ्तारी व बरवाला कांड के मौके पर काला दिवस मनाया गया. बैठक के बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया. ज्ञापन के माध्यम से कांड की निष्पक्ष जांच के साथ सही न्याय दिलाने की मांग की गयी.
साथ ही कहा कि संत रामपाल जी महाराज शास्त्रानुसार भक्ति कराते हैं. भक्ति करा कर विकार रहित सभ्य समाज तैयार कर रहे थे. जिस भक्ति के करने से लाखों श्रद्धालुओं ने बुराई त्याग दी है. नशा, दहेज लेना-देना पर रोक, रिश्वत नहीं लेने, चोरी, ठगी नहीं करने, लड़का-लड़की में भेद नहीं रखने, सोने के अाभूषण धारण करना त्याग दिया हैं.
उन्होंने सदभक्ति कर के लाखों श्रद्धालु को अाध्यात्मिक लाभ व पेंशन जैसे खतरनाक बीमारियों से छूटकारा दिलाया. उनके बताये मार्गों व समाज सुधार के नियमों से प्रभावित होकर समाज के कई लोगो ने राष्ट्रीय समाजसेवी का गठन किया हैं.
आगे भक्तों ने कहा कि संत रामपाल जी महाराज समाज व राष्ट्र के निर्माण में सरकार से ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इसके बाद भी उनके अनुयायियों को झूठे केश में फंसाया जा रहा हैं. निष्पक्ष रूप से जांच करा कर सही ढंग से जांच कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version