इटखोरी : 2014 की गलती 2019 में नहीं दोहरायेंगे: सुदेश महतो

इटखोरी : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा है कि उनकी पार्टी ने 2014 में जो गलती की थी, वह 2019 में नहीं दोहरायेगी. 2014 में हमने धोखा खाया था. इस बार संकल्प लिया है कि कार्यकर्ता के भावना से खिलवाड़ नहीं होगा. महतो मां भद्रकाली मंदिर मैदान में रविवार को आयोजित आजसू के मिलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2018 7:24 AM
इटखोरी : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा है कि उनकी पार्टी ने 2014 में जो गलती की थी, वह 2019 में नहीं दोहरायेगी. 2014 में हमने धोखा खाया था. इस बार संकल्प लिया है कि कार्यकर्ता के भावना से खिलवाड़ नहीं होगा. महतो मां भद्रकाली मंदिर मैदान में रविवार को आयोजित आजसू के मिलन सह कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे.
मौके पर महतो ने कहा कि सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से मनोज चंद्रा आजसू प्रत्याशी होंगे. कार्यकर्ता अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाएं.
कार्यकर्ताओं को निराश होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि सिमरिया को एक कुशल नेतृत्व की जरूरत है, जिसे मनोज चंद्रा ही पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि मां भद्रकाली के भूमि से यह संकल्प लेता हूं कि मनोज चंद्रा व सिमरिया की जनता के साथ अब कोई छल नहीं होगा.
राज्य सरकार पर हमला बोला : राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली व रांची में बैठ कर शासन चलाने वाले गांवों को देखें. गांवों का जो विकास होना चाहिए, वह नहीं हुआ, शासन का केंद्र बिंदु गांव होना चाहिए, इसलिए हमने गांवों में चौपाल लगाना शुरू किया. गांव व ग्रामीणों के दर्द को देखा व समझा.
सुदेश महतो से मिले पारा शिक्षक : पारा शिक्षकों का संघ सुदेश महतो से मिला. उन्होंने उनकी मांगों को जायज ठहराया, उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों के भरोसे ही स्कूलों की शैक्षणिक व्यवस्था है, इनके स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए.
सरकार तत्काल संज्ञान ले और मांगों को स्वीकार करे. लाठी से समस्या का हल नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि आजसू पारा शिक्षकों के साथ हर मोड़ पर खड़ी रहेगी.