शौचालय का उपयोग कर बीमारी से बचें: डीसी
चतरा : विकास भवन के प्रशिक्षण हॉल में सोमवार को जिला स्तरीय महिलाओं की कार्यशाला हुई. इस दौरान पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर उपायुक्त ने महिलाओं से स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में अपनी […]
चतरा : विकास भवन के प्रशिक्षण हॉल में सोमवार को जिला स्तरीय महिलाओं की कार्यशाला हुई. इस दौरान पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर उपायुक्त ने महिलाओं से स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही.
साथ ही शौचालय का उपयोग के लिए लोगों को प्रेरित करने को कहा. उन्होंने कहा कि खुले में शौच करने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां होती है, जिससे लोगो के स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव पड़ता है. उपायुक्त ने कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारी व महिलाओं से शौचालय के उपयोग से होने वाले लाभ की जानकारी घर-घर तक देने का निर्देश दिया गया.
इस अवसर पर पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार, विकास भारती के संदीप श्रीवास्तव ने भी शौचालय की उपयोग पर प्रकाश डाला. कार्यशाला में विभिन्न स्वयं सेवी संस्था से जुड़ी महिलाएं, सहिया, जल सहिया, एएनएम व महिला पर्यवेक्षिकाओं ने भाग लिया.