1,23,154 पेंशनधारियों को नहीं मिल रहा है पेंशन

जिले के 1,23,154 पेंशनधारियों को पेंशन नहीं मिल रहा है, जिससे पेंशनधारी परेशान हैं. केंद्र सरकार द्वारा 42,149 पेंशनधारियों का तीन माह से आवंटन नहीं भेजा गया है

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 9:42 PM

चतरा. जिले के 1,23,154 पेंशनधारियों को पेंशन नहीं मिल रहा है, जिससे पेंशनधारी परेशान हैं. केंद्र सरकार द्वारा 42,149 पेंशनधारियों का तीन माह से आवंटन नहीं भेजा गया है, जिसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था योजना के 29,950 लाभुक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 10,716 व इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के 1,483 लाभुक शामिल हैं. उक्त पेंशनधारियों को नवंबर 2024 से जनवरी माह 2025 तक का पेंशन भुगतान नहीं हुआ है. वहीं राज्य सरकार द्वारा दो माह से 81,005 हजार पेंशनधारियों को पेंशन का भुगतान नहीं हुआ है, जिसमें राज्य मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन के लाभुक शामिल हैं. उक्त पेंशनधारियों को दिसंबर व जनवरी माह का पेंशन नहीं मिला है. पेंशन की राशि नहीं मिलने से लोग अपना इलाज नहीं करा पा रहे हैं. हर रोज बैंक जाकर पासबुक अपडेट करा रहे हैं, लेकिन राशि नहीं आने की बात सुन कर मायूस होकर वापस लौट जा रहे हैं. जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यालय व प्रखंड कार्यालय पहुंच कर पेंशन नहीं आने के कारण की जानकारी ले रहे हैं. उक्त लोग पेंशन पर ही आश्रित हैं, लेकिन नियमित रूप से पेंशन की राशि नहीं मिलने से काफी परेशानी हो रही है. पेंशनधारी मो शफीक व करमा गंझू ने बताया कि मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर माह सम्मान राशि दी जा रही है. इस बार 2500 रुपये दी गयी, लेकिन हमलोगों को एक हजार भी हर माह नियमित रूप से नहीं मिल पाता है. पेंशनधारियों ने केंद्र व राज्य सरकार से नियमित रूप से पेंशन भुगतान कराने की मांग की है.

निदेशक ने कहा

जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग के निदेशक सुकरमनी लिंडा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले पेंशनधारियों का आवंटन प्राप्त हो गया हैं, एक-दो दिन में 81,005 लाभुकों को दो माह का पेंशन भुगतान कर दिया जायेगा. वहीं केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाले पेंशन का आवंटन नहीं हुआ है, आवंटन होते ही भुगतान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version