चतरा में 30 घंटे ठप रही बिजली
मुख्य लाइन में फॉल्ट शुक्रवार सुबह नौ बजे बिजली कटी शनिवार दोपहर तीन बजे बिजली आयी बिजली के अभाव में पेयजल आपूर्ति भी ठप रही चतरा : जिले में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है़ शनिवार को जिले में 30 घंटे बाद बिजली आयी. इस दौरान पूरा जिला अंधेरे में डूबा रहा. बिजली […]
मुख्य लाइन में फॉल्ट
शुक्रवार सुबह नौ बजे बिजली कटी
शनिवार दोपहर तीन बजे बिजली आयी
बिजली के अभाव में पेयजल आपूर्ति भी ठप रही
चतरा : जिले में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है़ शनिवार को जिले में 30 घंटे बाद बिजली आयी. इस दौरान पूरा जिला अंधेरे में डूबा रहा. बिजली नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी हुई. बिजली आधारित उद्योग-धंधों पर असर पड़ा. बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ा. बारिश के कारण मुख्य लाइन में फॉल्ट होने से जिले में शुक्रवार सुबह नौ बजे से बिजली आपूर्ति ठप थी. शनिवार को दोपहर तीन बजे बिजली आपूर्ति शुरू हुई. ज्ञात हो कि हल्की आंधी व बारिश में भी विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती है़ इसे ठीक करने में 30-40 घंटे का समय लग जाता है़.
मेंटेनेंस पर लाखों खर्च, सुधार नहीं
चतरा-इटखोरी, बरही मुख्य लाइन के मेंटेनेंस पर हर वर्ष सरकार का लाखों रुपये खर्च होते हैं, फिर भी बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होती है़
आये दिन उक्त लाइन में फॉल्ट होने से जिले में विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है़.