चतरा : टीएसपीसी के उग्रवादी मुकेश गंझू का घर कुर्क
चतरा : 15 लाख के इनामी उग्रवादी व पत्रकार इंद्रदेव यादव की हत्या में नामजद अभियुक्त टीएसपीसी के सेकेंड सुप्रीमो मुकेश गंझू के झुमरा मुहल्ला स्थित आवास की कुर्की की गयी. कोर्ट के निर्देश पर हंटरगंज थाना के एक मामले में गुरुवार को एसडीपीओ वरुण रजक के नेतृत्व कुर्की की कार्रवाई की गयी. इस दौरान […]
चतरा : 15 लाख के इनामी उग्रवादी व पत्रकार इंद्रदेव यादव की हत्या में नामजद अभियुक्त टीएसपीसी के सेकेंड सुप्रीमो मुकेश गंझू के झुमरा मुहल्ला स्थित आवास की कुर्की की गयी. कोर्ट के निर्देश पर हंटरगंज थाना के एक मामले में गुरुवार को एसडीपीओ वरुण रजक के नेतृत्व कुर्की की कार्रवाई की गयी.
इस दौरान भारी मात्रा में सामान जब्त किया गया. एसपी अखिलेश वी वारियर ने बताया कि मुकेश छह वर्षों से फरार है. इसे देखते हुए कुर्की की गयी. इसके बाद भी मुकेश गंझू ने न्यायालय में समर्पण नहीं किया, तो कार्रवाई की जायेगी. मुकेश गंझू कुंदा थाना के कुटील गांव का रहनेवाला है. एसपी ने सभी उग्रवादियों से आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में जुड़ने की बात कही.