पांच माह से ठप है जलछाजन का कार्य

प्रोजेक्ट मैनेजर ने नहीं दिया योगदान चतरा : प्रोजेक्ट मैनेजर के अभाव में समेकित जलछाजन प्रबंधन कार्यक्रम का काम फरवरी माह से ठप है़ प्रोजेक्ट मैनेजर का प्रभार भूमि संरक्षण पदाधिकारी को दिया गया है, लेकिन अब तक उन्होंने प्रभार नहीं लिया. जिले में प्रारंभिक मूलक गतिविधि का कार्य टंडवा व सिमरिया में किया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2014 8:27 AM

प्रोजेक्ट मैनेजर ने नहीं दिया योगदान

चतरा : प्रोजेक्ट मैनेजर के अभाव में समेकित जलछाजन प्रबंधन कार्यक्रम का काम फरवरी माह से ठप है़ प्रोजेक्ट मैनेजर का प्रभार भूमि संरक्षण पदाधिकारी को दिया गया है, लेकिन अब तक उन्होंने प्रभार नहीं लिया.

जिले में प्रारंभिक मूलक गतिविधि का कार्य टंडवा व सिमरिया में किया जा रहा है़ प्रोजेक्ट इंप्लीमेंट एजेंसी के तहत उक्त प्रखंडों में जलछाजन का कार्य किया जा रहा है़ टंडवा में भूमि संरक्षण पदाधिकारी, एनजीओ जनसेवा परिषद व सिमरिया में जिला मत्स्य पदाधिकारी को जलछाजन का कार्य करने की जिम्मेवारी दी गयी है. वर्ष 2013 में जलछाजन कार्यक्रम चलाने के लिए एक करोड़ छह लाख रुपये दिये गये थे. इसमें से 80 प्रतिशत राशि खर्च हो चुकी है. उस वक्त प्रोजेक्ट मैनेजर विशेष प्रमंडल ग्रामीण विकास के इइ विजय पासवान थ़े इसके पूर्व चयनित गांवों में जलछाजन का कार्य किया गया है़.

Next Article

Exit mobile version