टंडवा : टीपीसी उग्रवादी के घर की कुर्की
टंडवा : पुलिस ने टीपीसी के सबजोनल कमांडर व पांच लाख का इनामी उग्रवादी गोंदा निवासी सौरभ उर्फ दलाल गंझू के घर की कुर्की जब्ती की है. एसडीपीओ आशुतोष सत्यम ने बताया कि सौरभ टीपीसी के शीर्ष उग्रवादियों में से एक है. वह गिरफ्तारी के डर से भागा हुआ है. सौरभ मगध आम्रपाली कोल परियोजना […]
टंडवा : पुलिस ने टीपीसी के सबजोनल कमांडर व पांच लाख का इनामी उग्रवादी गोंदा निवासी सौरभ उर्फ दलाल गंझू के घर की कुर्की जब्ती की है. एसडीपीओ आशुतोष सत्यम ने बताया कि सौरभ टीपीसी के शीर्ष उग्रवादियों में से एक है. वह गिरफ्तारी के डर से भागा हुआ है. सौरभ मगध आम्रपाली कोल परियोजना में कोयला व्यवसायी व ट्रांसपोर्टरों को डरा धमका कर लेवी की राशि वसूलता था. उसने अकूत संपत्ति अर्जित की है. पुलिस ने सौरभ के घर के दरवाजे, पलंग, फ्रिज समेत अन्य सामग्री को जब्त कर लिया है.