हंटरगंज में तीन घरों में ढाई लाख की लूट

चतरा : हंटरगंज थाना के उरैली गांव टोला सतीटांड़ में सोमवार की रात 10-15 अज्ञात हथियारबंद लोगों ने तीन घरों में लूटपाट की. लूटेरे 50 हजार नकद व दो लाख का जेवरात लूट कर ले गये. लूटेरों ने एमसीसी के नाम पर लूटपाट की. जानकारी के मुताबिक कुलेश्वर यादव के घर से आठ हजार नकद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:45 PM

चतरा : हंटरगंज थाना के उरैली गांव टोला सतीटांड़ में सोमवार की रात 10-15 अज्ञात हथियारबंद लोगों ने तीन घरों में लूटपाट की. लूटेरे 50 हजार नकद व दो लाख का जेवरात लूट कर ले गये.

लूटेरों ने एमसीसी के नाम पर लूटपाट की. जानकारी के मुताबिक कुलेश्वर यादव के घर से आठ हजार नकद व 50 हजार का जेवरात, दिनेश यादव के घर से 10 हजार नकद, 30 हजार का जेवर व कामदेव यादव के घर से 25 हजार नकद व 30 हजार का जेवर लूट कर ले गये. घटना की सूचना हंटरगंज पुलिस को दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version