ग्रामीणों ने मवि नगवां में ताला जड़ा
इटखोरी : स्कूल की कुव्यवस्था तथा शिक्षकों की मनमानी से नाराज नगवां के ग्रामीणों ने बुधवार को मध्य विद्यालय में ताला जड़ दिया. शिक्षकों के खिलाफ नारेबाजी की. विद्यार्थियों को साइकिल नहीं मिलने पर रोष व्यक्त किया. मध्याह्न् भोजन बनाने में जहरीला बगटेंड (थेथर) की लकड़ी का इस्तेमाल किये जाने का आरोप लगाया. इस मौके […]
इटखोरी : स्कूल की कुव्यवस्था तथा शिक्षकों की मनमानी से नाराज नगवां के ग्रामीणों ने बुधवार को मध्य विद्यालय में ताला जड़ दिया. शिक्षकों के खिलाफ नारेबाजी की. विद्यार्थियों को साइकिल नहीं मिलने पर रोष व्यक्त किया. मध्याह्न् भोजन बनाने में जहरीला बगटेंड (थेथर) की लकड़ी का इस्तेमाल किये जाने का आरोप लगाया. इस मौके पर महिलाओं ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है. बगटेंड की लकड़ी से भोजन बनाया जाता है.
शिक्षकों पर मनमानी का भी आरोप लगाया. जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार ने शीघ्र ही साइकिल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए.