इटखोरी में दो बाइक लुटेरे गिरफ्तार

इटखोरी : झारखंड के चतरा जिला के इटखोरी प्रखंड में पुलिस ने दो बाइक लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद हुई है. गिरफ्तार अपराधियों के नाम निकास उपाध्याय और मोहम्मद अफजल हैं. उनके पिता के नाम क्रमश: विजय उपाध्याय और कमरुद्दीन उर्फ भोला हैं. निकाश कुमार नगवां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2019 4:28 PM

इटखोरी : झारखंड के चतरा जिला के इटखोरी प्रखंड में पुलिस ने दो बाइक लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद हुई है.

गिरफ्तार अपराधियों के नाम निकास उपाध्याय और मोहम्मद अफजल हैं. उनके पिता के नाम क्रमश: विजय उपाध्याय और कमरुद्दीन उर्फ भोला हैं.

निकाश कुमार नगवां का रहने वाला है, जबकि अफजल लाइन मुहल्ला का. पुलिस ने बताया कि इनके पास से स्प्लेंडर (जेएच 13 ए,4037) बाइक बरामद हुई है, जो पीतीज के रहने वाले धीरज दांगी का है.

इस संबंध में डीएसपी वरुण देवगम, इंस्पेक्टर मार्कंडेय बानरा व थाना प्रभारी अशोक राम ने बताया कि दोनों लुटेरों की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर उनके घर से हुई है. इन्होंने 8 जनवरी की शाम 6 बजे मोहाने पुल के पास से बाइक लूटी थी.

डीएसपी ने कहा कि अपराधी पुलिस से बच नहीं सकते. कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं. उन्होंने बताया कि बाइक लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए बनायी गयी टीम का नेतृत्व दारोगा अभिनव आनंद कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version