चतराः शुक्रवार को राजपुर थाना परिसर में अभियान एसपी निगम प्रसाद ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर गिरफ्तार माओवादी सरजू यादव को मीडिया के सामने लाया. इस दौरान उन्होंने बताया कि सरजू को विरलुतुङ्ग के कुरखेता जंगल से गुरुवार की शाम को पकड़ा गया था, साथ ही इसके निशानदेही पर एक केन बम भी बरामद किया गया. जिसे थाना परिसर में लाकर डिफ्यूज कर दिया गया. इसके अलावे खाने पीने का समान दरी, खाना बनाने का बर्तन भी बरामद किया गया है.
श्री प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि आलोक का दस्ता कुरखेता के जंगलों में छिपा है, जानकारी के बाद अभियान एसपी निगम प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित कर सर्च अभियान चलाया गया. इसी दौरान दस्ते का सक्रिय सदस्य सरजू यादव, उर्फ डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया. सरजू पिछले 10 वर्षों से माओवादी संगठन में सक्रिय था. एक माह पहले कुरखेता में माओवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में शामिल था.
इसके विरुद्ध जोरि थाना में कांड संख्या 58/18 का मामला दर्ज है. अभियान में सीआरपीएफ 22 बटालियन के सहायक कमांडेंट कुलदीप जुटुरु, एसआई विकाश कुमार पासवान शामिल थे. श्री प्रसाद ने कहा कि वर्तमान समय में आलोक का दस्ता काफी कमजोर हो चुका है. 2018 से अभी तक दस्ते के कुल 10 सदस्यों को या तो गिरफ्तार कर लिया गया है या मुठभेड़ में मार गिराया गया है, या उनको मुख्य धारा से जोड़ा गया है.
नक्सलियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि मुख्य धारा में जुड़कर आत्म समर्पण नीति का लाभ उठाएं, नहीं तो गोली खाने के लिए तैयार रहें. युवाआें से अपील है कि मुख्य धारा से जुड़कर पुलिस को सहयोग करें, मौके पर इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी घनश्याम साहू, विकास पासवान, वीरेंदर तिवारी मौजूद थे.