कोहरे का असर, सड़क दुर्घटना में चालक व उप चालक गंभीर रूप से घायल
इटखोरी : थाना क्षेत्र के भुरकुंडा के पास कोहरे के कारण पिकअप वैन पेड़ से टकरा गया जिसमें सवार चालक भोला यादव व खलासी गोपाल गंझू, ग्राम दादू बालूमाथ लातेहार निवासी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सुबह 7 बजे की है. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर […]
इटखोरी : थाना क्षेत्र के भुरकुंडा के पास कोहरे के कारण पिकअप वैन पेड़ से टकरा गया जिसमें सवार चालक भोला यादव व खलासी गोपाल गंझू, ग्राम दादू बालूमाथ लातेहार निवासी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सुबह 7 बजे की है. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार खराब मौसम के कारण चालक ने वाहन से संतुलन खो दिया. जिससे वाहन पेड़ से टकरा गया. दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. झारखंड में शुक्रवार देर रात तक हुई बारिश का असर शनिवार को कोहरे के रूप में देखने को मिला. राज्य के कई जिलों में सुबह में घना कोहरा छाया रहा. सड़क पर दृश्यता बेहद कम हो गयी थी.
बोकारो जिला मुख्यालय में सुबह छह बजे तक घना कोहरा छाया था. दृश्यता 500 से 600 मीटर थी. हालांकि, जैसे-जैसे दिन चढ़ा, कोहरा छंटता चला गया. बोकारो जिला में सबसे ज्यादा कुहासा कसमार और चंदनकियारी में दिखा. इसकी वजह से रोजमर्रा के काम में लोगों को थोड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ा.