चतरा : सिमरया थाना के बेलगड्डा स्थित फल्गु उद्गम स्थल के समीप शनिवार को जुबा नामक यात्री बस ऑटो से टकराकर पलट गयी. इस घटना में बस के कंडक्टर की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि, दर्जनभर यात्री घायल हो गये. मृतक कंडक्टर बसीर अंसारी खपिया गांव का रहने वाला था.
घायलों में सिमरिया के मोहम्मद एजाज, डेहरी ऑनसोन निवासी रूपेश सिंह, चतरा के राजा कुमार, कन्हाचट्टी खिरगड्ढा के रूपा देवी और उनकी पुत्री निशु कुमारी, चतरा भिंड मुहल्ला के शिव कुमार, रामगढ़ भुरकुंडा के जसी देवी, बरेली नवादा के सुंदरी देवी, चतरा लाइन मुहल्ला के नंद किशोर साव, चतरा के मोहम्मद अब्दुल्ला, बालूमाथ गोनियां के कबूतरी कुमारी और हजारीबाग बोंगा इचाक के भुनेश्वर प्रजापति शामिल हैं.
गंभीर रूप से घायलों में आठ लोगों को सिमरिया अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें हजारीबाग और चतरा रेफर किया है. जिनमें चार लोगों की हालत चिंताजनक बतायी गयी है. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार जुबा नामक यात्री बस हजारीबाग से चतरा की ओर जा रही थी. तभी बेलगड्डा तेलुगु उद्गम स्थल के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक टेंपो से टकरा गयी.
घटना में टेंपो की धज्जियां उड़ गयी और बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल राहत कार्य शुरू किया. इस बीच सिमरिया पुलिस पहुंची और सिमरिया अस्पताल भी सक्रिय हुआ. तत्पश्चात जेसीबी मशीन के सहयोग से बस को उठाया गया और बस के नीचे दबे कंडेक्टर के शव को बाहर निकाला गया. बस में फंसे कई यात्रियों को भारी मशक्कत से बाहर निकाला गया और उन्हें सिमरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया.