हजारों की संपत्ति की चोरी
चलकुशा : प्रखंड के ग्राम चौबे में सीताराम सोनार के जेवर व बरतन की दुकान से लगभग 35 हजार रुपये के चांदी के जेवर व बर्तन की चोरी हो गयी. रात में चोर दुकान में लगे सीमेंट के करकट को तोड़ कर अंदर घुसे और समान लेकर चंपत हो गये. उपप्रमुख दुर्गा प्रसाद यादव, मुखिया […]
चलकुशा : प्रखंड के ग्राम चौबे में सीताराम सोनार के जेवर व बरतन की दुकान से लगभग 35 हजार रुपये के चांदी के जेवर व बर्तन की चोरी हो गयी. रात में चोर दुकान में लगे सीमेंट के करकट को तोड़ कर अंदर घुसे और समान लेकर चंपत हो गये. उपप्रमुख दुर्गा प्रसाद यादव, मुखिया प्रतिनिधि सुबोध चौधरी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विजय चौधरी आदि ने घटना पर रोष जताते हुए कहा कि आये दिन चौबे में इस तरह कि घटना लगातार घट रही है. प्रशासन अविलंब कार्रवाई करें.