इटखोरी महोत्सव को लेकर लगने लगा मेला
इटखोरी : राजकीय इटखोरी महोत्सव के दौरान लगनेवाले मेला में झूला समेत अन्य मनोरंजन के साधन पहुंचने लगे हैं. धनबल से आये झूला संचालक उमेश सिंह ने कहा कि इस बार भी बहुत उम्मीद के साथ आये हैं. मनोरंजन के लिए लालटेन झूला, ड्रैगन झूल, नौका झूला आदि है. हजारीबाग से आये सिद्दीक अंसारी ने […]
इटखोरी : राजकीय इटखोरी महोत्सव के दौरान लगनेवाले मेला में झूला समेत अन्य मनोरंजन के साधन पहुंचने लगे हैं. धनबल से आये झूला संचालक उमेश सिंह ने कहा कि इस बार भी बहुत उम्मीद के साथ आये हैं. मनोरंजन के लिए लालटेन झूला, ड्रैगन झूल, नौका झूला आदि है. हजारीबाग से आये सिद्दीक अंसारी ने कहा कि बच्चों के लिए चुनमुन व जुड़वां बच्चा नामक जादू दिखाया जायेगा.
इनके अलावा खोमचे व चाय वाले भी आये हैं. महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर स्थित मेला क्षेत्र में स्टॉल निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. विभिन्न विभागों के स्टॉल का शेड बनाया जा रहा है. महोत्सव शुरू होने में अब मात्र चार दिन शेष रह गया है. सूचना व जनसंपर्क विभाग का प्रचार रथ गांवों में घूम कर प्रचार-प्रसार कर रहा है.