सिमरिया में भाजयुमो ने निकाली विजय संकल्प यात्रा

सिमरिया : सिमरिया विधानसभा के भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विजय संकल्प यात्रा निकाली और आगामी लोकसभा चुनाव में विजय का संकल्प लिया. विजय संकल्प यात्रा का नेतृत्व भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उज्ज्वल दास ने किया. भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वायु सेना के विंग कमांडर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2019 12:38 AM

सिमरिया : सिमरिया विधानसभा के भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने शनिवार को विजय संकल्प यात्रा निकाली और आगामी लोकसभा चुनाव में विजय का संकल्प लिया. विजय संकल्प यात्रा का नेतृत्व भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उज्ज्वल दास ने किया. भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन के शान में नारे लगाये. तत्पश्चात झंडे व बैनर से सजी मोटरसाइकिलों से रैली निकाली गयी. रैली प्रखंड मुख्यालय के सभी मार्गों से होकर गुजरी.

रैली किसान भवन में पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. सभा को संबोधित करते हुए भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार के पांच सालों के क्रियाकलापों को खूब सराहा. इसे एक मजबूत सरकार बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार सुरक्षा व समृद्धि के साथ चल रही है.
सरकार की योजनाएं जन-जन तक पहुंच रही है. कार्यकर्ताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से सरकार बनाने का संकल्प लिया. विजय संकल्प यात्रा विस के सभी प्रखंडों से निकलकर सिमरिया विस मुख्यालय पहुंची थी. पदयात्रा में उपेंद्र सिंह, लीलाधर महतो, उमाशंकर सिंह, महेंद्र सिंह, सुखदेव पासवान, शेखर कुमार गुप्ता, मिथिलेश कुमार गुप्ता, अमित चौबे,भोला प्रसाद, लवकुश ,अमित , अक्षयवट , दयानिधि , परमेश्वर यादव, बॉबी सिंह सहित विधानसभा के समस्त प्रखंडों के भाजयुमो कार्यकर्ता, प्रखंड कमेटी सहित विभिन्न मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version