16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटखोरी : आचार संहिता को ध्‍यान में रखते हुए हटवाए गये बैनर पोस्‍टर

इटखोरी : लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन सख्त हो गया है. प्रखंड में लगे पोस्टर व बैनरों को हटाया जा रहा है. सोमवार को बीडीओ उत्तम प्रसाद व जीपीएस जितेंद्र वर्मा ने सार्वजनिक स्थलों पर लगे पोस्टर व बैनरों को हटवाया. मां भद्रकाली मंदिर परिसर में लगे राजकीय इटखोरी महोत्सव […]

इटखोरी : लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन सख्त हो गया है. प्रखंड में लगे पोस्टर व बैनरों को हटाया जा रहा है. सोमवार को बीडीओ उत्तम प्रसाद व जीपीएस जितेंद्र वर्मा ने सार्वजनिक स्थलों पर लगे पोस्टर व बैनरों को हटवाया. मां भद्रकाली मंदिर परिसर में लगे राजकीय इटखोरी महोत्सव के मुख्यमंत्री रघुवर दास व सांसद सुनील सिंह के तस्वीरों वाले होर्डिंग को हटाया गया.

इनके अलावा राजद नेता सुभाष यादव व बलवंत यादव के होर्डिंग को भी हटाया गया. बीडीओ ने सभी राजनीतिक दल के नेताओं से अपना पोस्टर हटाने को कहा.

चुनाव के तैयारी को लेकर हुई बैठक : प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को बीडीओ उत्तम प्रसाद की अध्यक्षता में चुनाव के तैयारी को लेकर बैठक हुई. इसमें उपस्थित कर्मियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करने को कहा गया. बैठक में जीपीएस जितेंद्र वर्मा, रोहित कुमार आदि मौजूद थे.

कोषांग गठित : प्रखंड कार्यालय में विभिन्न कोषांगों का गठन व उनके प्रभारियों की प्रतिनियोजन की गयी है. वाहन कोषांग के प्रभारी अनिल कुमार लुगून, कार्मिक कोषांग में अरविंद प्रसाद, निर्वाचन कोषांग व विधि व्‍यवस्था में जितेंद्र वर्मा, प्रशिक्षण एवं स्वीप कार्यक्रम कोषांग का प्रभारी रोहित कुमार को बनाया गया है.

6 क्लस्टर व 71बूथबनाये गये हैं : प्रखंड में कुल 6 कलस्टर केबी उच्च विद्यालय, पंचायत भवन नवादा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय असधिया, आईटीआई कॉलेज, आदर्श मध्य विद्यालय इटखोरी, मध्य विद्यालय पीटीज है. वर्ष 2014 के अपेक्षा इसबार मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ायी गयी है. मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 71 हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें