वन विभाग ने पकड़ा पांच ट्रैक्टर बोटा
प्रतापपुर(चतरा) : वन क्षेत्र के हुमरा गांव से गुरुवार को वन कर्मियों ने अवैध रूप से छिपाकर रखे गये पांच ट्रैक्टर बोटा बरामद किया है. यह कार्रवाई वन क्षेत्र पदाधिकारी राजबल्लभ पासवान के निदेश पर की गयी. वन क्षेत्र पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि वन क्षेत्र के हुमरा गांव में जंगल से कीमती लकड़ी […]
प्रतापपुर(चतरा) : वन क्षेत्र के हुमरा गांव से गुरुवार को वन कर्मियों ने अवैध रूप से छिपाकर रखे गये पांच ट्रैक्टर बोटा बरामद किया है. यह कार्रवाई वन क्षेत्र पदाधिकारी राजबल्लभ पासवान के निदेश पर की गयी. वन क्षेत्र पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि वन क्षेत्र के हुमरा गांव में जंगल से कीमती लकड़ी काट कर छिपाकर रखी हुई है.
उस लकड़ी को लकड़ी तस्कर बिहार में खपाने के फिराक में हैं. रेंजर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल का गठन कर उक्त स्थल पर छापेमारी की. वहां से पांच ट्रैक्टर साल, गेंजन सहित अन्य कीमती लकड़ी का बोटा बरामद किया. बरामद सभी लकड़ियों को ट्रैक्टर से वन कार्यालय प्रतापपुर लाया गया है. छापेमारी दल में गजवा पिकेट प्रभारी बिरसाय उरांव, वन कर्मी दीपक खलको, मिथलेश तिवारी, रितेश बाखला तथा दुर्गा प्रसाद शर्मा सहित अन्य वनकर्मी शामिल थे.
24 बोतल बीयर बरामद: इटखोरी : लोकसभा चुनाव को लेकर गठित उड़नदस्ता टीम ने गुरुवार को 24 बोतल बीयर जब्त किया है. बीयर को उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर दिया. उड़नदस्ता टीम में प्रशिक्षु अवर निरीक्षक मनोज पॉल व दंडाधिकारी मनीष कुमार थे. जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार तीन युवक बीयर लेकर जा रहे थे, तभी वाहन जांच के दौरान पकड़े गये.