सिमरिया : अमगांवा स्कूल के पास शुक्रवार देर शाम ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अमगांवा गांव के सिंघनियाटांड़ निवासी प्रदीप भुइयां (30) के रूप में हुई. वहीं चालक मौके से वाहन लेकर भाग निकलने में सफल रहा. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सिमरिया-हजारीबाग (एनएच 100) पथ को जाम कर दिया. सड़क जाम रात नौ बजे से शनिवार सुबह आठ बजे तक रहा. जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
घटना की सूचना शिला ओपी को दी गयी. ओपी प्रभारी ने लोगों को समझा बुझा कर जाम हटाने की कोशिश की, लेकिन वे मुआवजे पर अड़े रहे. शनिवार सुबह सीओ छुटेश्वर दास घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया. सीओ ने मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत 20 हजार रुपये देने तथा मृतक के तीनों बच्चों का आवासीय विद्यालय में नामांकन कराने का आश्वासन दिया.
इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया. जानकारी के अनुसार प्रदीप भुइयां शिला साप्ताहिक बाजार से साग-सब्जी खरीद कर अपने घर जा रहा था. इस दौरान स्कूल के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.