17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली में शराबियों पर रहेगी पैनी नजर, मशीन से जांच

टंडवा : होली को लेकर शनिवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीपीओ आशुतोष सत्यम व संचालन थाना प्रभारी सुधीर चौधरी ने किया. बैठक में होली पर्व शांति व सौहार्द से मनाने को लेकर सभी समुदाय के लोगों ने संकल्प लिया. वहीं पुलिस ने डीजे साउंड व शराब पर पूर्ण रूप […]

टंडवा : होली को लेकर शनिवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीपीओ आशुतोष सत्यम व संचालन थाना प्रभारी सुधीर चौधरी ने किया. बैठक में होली पर्व शांति व सौहार्द से मनाने को लेकर सभी समुदाय के लोगों ने संकल्प लिया. वहीं पुलिस ने डीजे साउंड व शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की बात कही. एसडीपीओ ने कहा कि हुड़दंगियों पर प्रशासन की ओर से विशेष नजर रखी जायेगी. साथ ही कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

शराब पीने वालों को लेकर पुलिस ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया, जबकि शराब पीने वालों की जांच मशीन से की जायेगी. जो लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े जाते हैं उनका लाइसेंस भी रद्द हो सकता है. लोगों की मांग पर उड़सू मोड़ व गेरुआ पुल में बने गड्ढे की मरम्मत, किसनपुर में सड़क किनारे जले ट्रक को हटाने का निर्णय लिया गया.

बैठक के बाद लोगों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. इस अवसर पर सीओ रंजीत लोहरा, बीडीओ प्रताप टोप्पो,प्रमुख सीताराम साहू,बनवारी साहू, प्रह्लाद सिंह, चुरामन उरांव, अमानत हुसैन, नइमुद्दीन अंसारी, ललित प्रसाद साहू,उत्तम प्रसाद साहू, अमेरिका नायक, भागवत साहू, मो रुख, कासिम अंसारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें