झारखंड में टूटा महागठबंधन सुभाष यादव चतरा से राजद के प्रत्याशी बने
रांची : झारखंड में महागठबंधन टूट गया है. राजद ने मंगलवार को चतरा लोकसभा सीट से सुभाष यादव को पार्टी का प्रत्याशी घोषित कर दिया है. वहीं पटना में सुभाष यादव ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद नेता राबड़ी देवी से मुलाकात की. इसके बाद राबड़ी देवी ने सुभाष यादव को पार्टी का सिंबल […]
रांची : झारखंड में महागठबंधन टूट गया है. राजद ने मंगलवार को चतरा लोकसभा सीट से सुभाष यादव को पार्टी का प्रत्याशी घोषित कर दिया है.
वहीं पटना में सुभाष यादव ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद नेता राबड़ी देवी से मुलाकात की. इसके बाद राबड़ी देवी ने सुभाष यादव को पार्टी का सिंबल दिया. मौके पर राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव भी मौजूद थे. पिछले कई दिनों से चर्चा थी कि राजद चतरा से सुभाष यादव को उम्मीदवार बना सकता है.
पटना में मंगलवार को इस चर्चा पर विराम लग गयी. मालूम हो कि महागठबंधन में राजद को 14 में से सिर्फ एक (पलामू) सीट दी गयी थी. लेकिन राजद की ओर से पलामू के साथ-साथ चतरा सीट भी देने की मांग लगातार हो रही थी. इधर पलामू से घूरन राम को टिकट मिलने की चर्चा है. समझौते के तहत महागठबंधन में चतरा सीट कांग्रेस को दी गयी है. अब चतरा में राजद व कांग्रेस आमने-सामने होंगे.