पर्चा दाखिल के बाद भ्रमण शुरू
चतरा : लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद कई प्रत्याशी क्षेत्र का भ्रमण शुरू कर दिया है. मतदाताओं से मुलाकात विजय बनाने की अपील कर रहे हैं. कांग्रेस के मनोज यादव, राजद के सुभाष प्रसाद यादव, निर्दलीय धनंजय कुमार उर्फ बबलू समेत कई ने क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं. शहर […]
चतरा : लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद कई प्रत्याशी क्षेत्र का भ्रमण शुरू कर दिया है. मतदाताओं से मुलाकात विजय बनाने की अपील कर रहे हैं. कांग्रेस के मनोज यादव, राजद के सुभाष प्रसाद यादव, निर्दलीय धनंजय कुमार उर्फ बबलू समेत कई ने क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं. शहर के साथ-साथ धीरे-धीरे गांवों में भी चुनावी चर्चा जोर पकड़ने लगी हैं. चौक-चौराहों पर लोगों को प्रत्याशियों के पक्ष में चर्चा करते देखा जा रहा है. गांव के युवक चुनाव में सक्रिय दिख रहे हैं.
अपने-अपने दल के प्रत्याशी के नामांकन परचा दाखिल कार्यक्रम में शामिल भी हो रहे हैं. इतना ही नहीं प्रत्याशियों से मिलकर गांवो में मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक कर रहे हैं. पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील शुरू कर दी हैं. भाजपा, कांग्रेस, बसपा, सीपीआइ, राजद समेत कई पार्टियों ने अपना-अपना उम्मीदवार चतरा लोकसभा क्षेत्र से उतारा हैं.
कई निर्दलीय ने नामांकन पर्चा दाखिल किया हैं. कांग्रेस के मनोज यादव, सीपीआइ के अर्जुन कुमार, राजद के सुभाष प्रसाद यादव, बसपा के नागेश्वर गंझु समेत कई 15 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर चुके हैं. मंगलवार को नामांकन के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार सिंह समेत कई लोग नामांकन परचा दाखिल करेंगे.