15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा : मुझसे कुछ भूल हुई है, माफ कर दें : सुनील सिंह

चतरा में आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री भी शामिल हुए 32 हजार गावाें में पाइप से पानी पहुंचाने की है तैयारी चतरा : राज्य की जनता वंशवाद की राजनीतिक से ऊब चुकी है. दुनिया में पीएम ने भारत का नाम ऊंचा किया है. भारत विश्व शक्ति बनने के लिए आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी […]

  • चतरा में आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री भी शामिल हुए
  • 32 हजार गावाें में पाइप से पानी पहुंचाने की है तैयारी
चतरा : राज्य की जनता वंशवाद की राजनीतिक से ऊब चुकी है. दुनिया में पीएम ने भारत का नाम ऊंचा किया है. भारत विश्व शक्ति बनने के लिए आगे बढ़ रहा है.
पीएम मोदी विकास व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रहे हैं. भारत को आंख दिखाने वाले के घर-घर में घुस कर मारने का काम मोदी कर रहे हैं. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को थाना मैदान के समीप आयोजित चुनावी सभा में कही. सीएम भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार सिंह के नामांकन में शामिल होने चतरा पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि अमेरिका व इजराइल के बाद भारत तीसरा देश बन गया है, जो दूसरे देश में घुस कर मारता है.
केंद्र व राज्य की सरकार ने चतरा जिला को उग्रवाद मुक्त करने का कार्य किया है. पूर्व की सरकार के कार्यकाल में जगह-जगह बम ब्लास्ट होते थे. पर जब से मोदी पीएम बने हैं, तब से पुलवामा व उरी घटना के 12 दिनों के अंदर बदला लिया गया. हमारी सरकार महिलाओं के सम्मान में घर-घर शौचालय बना रही है. 2022 तक सभी को पीएम आवास मिलेगा. आदर्श आचार संहिता समाप्त होते 32 हजार गांवों में पाइप लाइन से पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा. स्थानीय नीति का लाभ राज्य के लोगों को मिल रहा है. प्रधानमंत्री ने गांव-गांव में बिजली पहुंचायी है.
सीएम ने महागठबंधन को मिलावटी महागठबंधन कहा. कहा कि एनडीए झारखंड की सभी लोकसभा सीट जीतेगी. आदिवासी जात-पात नहीं, विकास चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बरसात के पूर्व प्रति एकड़ के हिसाब से पांच-पांच हजार रुपये किसानों के खाते में भेजा जायेगा.
सीएम ने कहा कि गलती किसी से भी हो सकती है. सांसद ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. माफी देकर उनका समर्थन करें. सांसद सुनील कुमार सिंह ने कहा कि 67 साल में चतरा में रेल लाइन नहीं आयी. हमने पांच साल में चतरा जिले में रेल लाइन लाया़ 2019 में ही यहां पैसेंजर ट्रेन भी चलाऊंगा. कुछ भूल मुझसे हुई है, उसके लिए माफ करें. अब ऐसा नहीं होगा.
अब जनता के दरबार में हमेशा रहेंगे. इसके अलावा मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, लोकसभा प्रभारी विरंची नारायण, चतरा विधायक जयप्रकाश भोगता, हरेकृष्ण सिंह, उमाशंकर अकेला, जनार्दन पासवान, योगेंद्र बैठा, राजधानी यादव, युगल किशोर खंडेलवाल समेत कई लोगों ने भी विचार रखे़ अध्यक्षता अशोक शर्मा व संचालन प्रवीण पाठक ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें